• Fri. Dec 5th, 2025

गुरुद्वारा साहिब की सेवा को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने एक की मौत

25 जून साहनेवाल: गुरुद्वारा साहिब की सेवा को लेकर दो लोगों के बीच हुए झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। जब मामूली सी बहस के दौरान एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति को धक्का दे दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना थाना कूम कलां इलाके के गांव बरवाला की है जहां गुरुद्वारा साहिब में दो लोगों में बहस हो गई, बहस के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे को धक्का दे दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए दलजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी बरवाला ने बताया कि उसके पिता और करमजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह बैठे हुए थे। जहां जतिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह व गांव के अन्य व्यक्ति खड़े थे इसी बीच गुरुद्वारा साहिब सेवा और ग्रंथी सिंह साहिब को लेकर बहस हो गई ।

बहस के दौरान वह अपने पिता महिंदर सिंह को घर चलने का आग्रह कर रहा था। अभी वह अपने पिता को भेज ही रहा था कि  जतिंदर सिंह तैश में आया और उसके पिता को धक्का दिया। इस धक्का-मुक्की के दौरान वह और करमजीत सिंह अपने पिता को बचा रहे थे, तभी जतिंदर सिंह उठे और एक और धक्का मार दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें दोराहा के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसके पिता की मृत्यु हो गई। जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो कूम कलां थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जतिंदर सिंह की तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *