• Fri. Dec 5th, 2025

Canada में हादसा, ट्रक चालक युवक की दर्दनाक मौत

मोगा 27 नवम्बर 2024 कनाडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जहां रोजी-रोटी की तलाश में गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मोगा जिले के गांव लोपो निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ साल पहले विदेश गया था और वहां ट्रक ड्राइवर का काम करता था। वह ट्रक लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक सड़क हादसा हो गया, जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

उसकी मौत की खबर सामने आते ही परिवार, गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरप्रीत के परिवार द्वारा सरकार से उसके शव को भारत लाने का अनुरोध किया गया है, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *