लुधियाना 24 मार्च 2025 : थाना मेहरबान की पुलिस ने गांव नूरवाला के रहने वाले गुरदीप सिंह ग्रेवाल की शिकायत पर उसके घर के बाहर खड़ी ट्राली को चोरी करने वाले आरोपी युवराज सिंह वासी बागेवाल जालंधर और अर्शदीप सिंह वासी मडं चौनता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अभी तक फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
