• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा से दिल्ली-अलवर का सफर होगा आसान, नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी

हरियाणा 13 नवंबर 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित हरियाणा का नूंह जिला अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। केंद्र सरकार ने नूंह क्षेत्र की लगभग 50 साल पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए दिल्ली से सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर तक नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए ₹2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी की गई है।

2028 तक पूरा कर लिया जाएगा काम

रेल मंत्रालय के अनुसार, नई रेल लाइन की लंबाई 104 किलोमीटर होगी और इसके तहत सात नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। यह परियोजना हरियाणा और राजस्थान, दोनों राज्यों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। मंत्रालय का कहना है कि निर्माण कार्य 3 वर्षों के भीतर, यानी 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मेवात क्षेत्र को मिलेगा विकास का नया रास्ता

नूंह, जिसे पहले मेवात के नाम से जाना जाता था, वर्ष 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर जिला बना। अब तक यह जिला रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा था, जिससे लोगों को रोजगार और आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नई रेल लाइन बनने से स्थानीय उद्योग, व्यापार और पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है, जिसमें देश के 115 अति पिछड़े जिलों को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। नूंह भी इन्हीं जिलों में शामिल है।

1971 से उठ रही थी मांग

इस रेल परियोजना की मांग पहली बार 1971 में गुड़गांव के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में रखी थी। इसके बाद कई बार यह मांग दोहराई गई। हाल ही में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस परियोजना को लेकर जोर दिया था। केंद्र सरकार ने पिछले बजट में इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी थी।

दिल्ली से अलवर तक नया रेल कनेक्शन

नई रेल लाइन के जरिए दिल्ली से अलवर को सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका के रास्ते जोड़ा जाएगा। इसके पूरा होने पर मेवात क्षेत्र का सीधा रेल संपर्क दिल्ली से स्थापित हो जाएगा। यह न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास के नए द्वार भी खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *