• Fri. Dec 5th, 2025

सोनीपत में ट्रेन लुटेरा गिरोह पकड़ा गया, नशे के लिए करते थे वारदात

सोनीपत 13 जून 2025 दिल्ली और अंबाला आने जाने वाली ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना समेत तीन बदमाशों को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गैंग का मुख्य सरगना सालारू भी पुलिस की गिरफ्त में है, जोकि अपने साथियों के साथ नशे का आदि बना हुआ था और नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देता था, पुलिस अभी भी इस गैंग के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापें मार रही है।

ट्रेन में लूटपाट की वारदातों को देते थे अंजाम 

बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी अपने गैंग के मुख्य सरगना सालारू के साथ मिलकर दिल्ली-अंबाला चलने वाली यात्रियों की ट्रेन में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे और इन तीनों आरोपियों के नाम सल्लारू, यशपाल और राजू है। सालरू इस गैंग का मुख्य सरगना है, जिस पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने बीते दिनों ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन में दो भाइयों पर हमला किया और उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर सोनीपत स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की तलाश में है और उसके लिए छापेमार रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि बीती 5 जून को दो भाइयों पर छह युवकों ने ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन में मारपीट की और उनसे सोलह हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। इस मामले में हमने सोनीपत के रहने वाले सल्लारू, यशपाल और राजू को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन साथी अभी भी फरार है। ये नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *