श्रीनगर 08 मार्च 2025: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल-काजीगुंड फोरलेन सुरंग के अंदर देर रात कई वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र बख्तवार सिंह निवासी पल्लीपोरा पंजाब के रूप में हुई है।
जानकारी देते पुलिस ने बताया कि ट्रक कश्मीर से जम्मू जा रहा था। ट्रक सुरंग के अंदर कई ट्रकों से टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को पुलिस ने बनिहाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सिलसिले में बनिहाल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
