• Fri. Dec 5th, 2025

सोते परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बच्ची की दर्दनाक मौत

लुधियाना 05 जुलाई 2025माडल टाऊन इलाके के डॉ. आबेडकर नगर में देर रात सो रहे एक परिवार पर छत गिर गई जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता पिता जख्मी हो गए। मरने वाली बच्ची की पहचान 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली कमलप्रीत (12) के रूप में की गई है। घायलों की पहचान हरदियाल सिंह काला व बलजिंदर कौर के रूप में की गई है जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। हरदियाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बलजिंदर कौर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

पता चलते ही थाना मॉडल टाऊन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त हादसा देर रात 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर की हालत पहले ही जर्जर थी और छत की हालत काफी खस्ता थी। बरसात के कारण छत पर सीलन काफी बढ़ गई थी और छत के सरिए भी बाहर निकले हुए थे। हरदियाल सिंह ने बताया कि वे एक ही कमरे में सो रहे थे।

कमलप्रीत उनके साथ बैड पर लेटी हुई थी, जबकि उनका बेटा चारपाई पर एक साइड सो रहा था। जैसे ही रात का लैंटर का एक हिस्सा गिरा तो वे एकदम बौखला गए। आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने सहायता कर उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि हरदियाल की आर्थिक हालत भी खस्ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *