पुणे 24 अगस्त 2025 : गणेशोत्सव में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने। पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने शनिवार को प्रमुख गणेश मंडलों और मेट्रो स्टेशनों का दौरा कर मंडप, ट्रैफिक और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते कुछ जगहों पर परेशानी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने समग्र योजना बनाई है। महिला सुरक्षा के लिए अलग टीमें तैनात रहेंगी, वहीं मोबाइल सर्विलांस यूनिट्स और सीसीटीवी से लगातार निगरानी होगी। समाजकंटकों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और गुन्हे शाखा गश्त बढ़ाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगी।
