• Fri. Dec 5th, 2025

Traffic Alert: करनाल में नई ट्रैफिक एडवाइजरी लागू, जानिए वजह

करनाल 09 फरवरी 2025: हरियाणा के करनाल की कर्ण नगरी से वाहन चलाने वालों के लिए बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के बीचोंबीच फ्लाईओवर का काम शुरु हो गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों का ध्यान रखते हुए नया रूट तैयार कर लिया है। इसके फ्लाईओवर के निर्माण पर 122 करोड़ रूपए का खर्चा आएगा।

हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी के एसडीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि फ्लाईओवर के काम के तहत पहले चरण में 7 पिलरों की नींव रखने का काम पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण पर काम शुरू होगा, जिसके लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है। यहां ट्रैफिक वन-वे रहेगा। उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक जीटी रोड करनाल की ओर आएगे, वे कर्ण मार्केट से अंदर आएंगे और आगे बढ़ेंगे। इसी तरह बस स्टैंड से जीटी रोड जाने वाले वाहन चालक सब्जी मंडी के पास ट्रैफिक पुलिस चौकी से सब्जी मंडी के अंदर से घूमकर आगे जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *