जलालाबाद 13 अगस्त 2024 : आज सुबह एफ.एफ. मुख्य मार्ग पर स्थानीय कस्बे की अनाज मंडी के मुख्य गेट के पास खाद से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक्टिवा की टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है लेकिन स्कूटी सवार शख्स को चोट लगने के कारण इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली फाजिल्का की तरफ से ओवरलोड खाद लेकर आ रही थी और यहां एफ.एफ. मुख्य सड़क पर अनाज मंडी के गेट के पास बैक होने लगी तो तभी अचानक सामने से ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया और इतने में सड़क पर आ रही एक एक्टिवा उसकी चपेट में आ गई। ट्रैक्टर का टायर ऊपर चढ़ने से एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक्टिवा चालक को चोटें आईं, जिसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही ट्रैफिक पुलिस को हुई तो ट्रैफिक प्रभारी सूरजभान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को एक तरफ हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस हादसे के दौरान एक्टिवा चालक को चोटें लगने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
