10 अक्टूबर 2024 : कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के अजनाला रोड पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक्टिवा में हुई टक्कर में एक 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां-बेटी के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना झंडेर के एस.एच.ओ. कमलप्रीत कौर ने बताया कि रूपिंदर कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी गांव मत्ते नंगल भाई गुरदास पब्लिक स्कूल से अपने बेटे जपनूर (6) और बेटी जपलीन (3) को एक्टिवा पर लेकर अपने घर जा रही थी। इस दौरान जब वह अजनाला-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पहुंची तो अजनाला की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने रूपिंदर कौर की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से जपलीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रूपिंदर कौर और जपनूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
