• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में जहरीली हवा का प्रकोप, बाहर निकलने से पहले जानें मौसम रिपोर्ट

जालंधर 24 नवंबर 2025 : कोहरा के दिनों में एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई.) का स्तर खराब होना शुरू होता है, लेकिन कोहरे से पहले ही ए.क्यू.आई. घातक स्तर पर पहुंच रहा है जिससे बीमारियां बढ़ रही है और स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। इससे डाक्टरों के पास मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दिनों 250 के आसपास दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई.) आज 400 से ऊपर जाते हुए घातक स्तर पर पहुंच गया है जिससे सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है।

आज 6-7 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चली जोकि मध्यम से कम आंकी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हवाओं की गति धीमी होने के कारण ए.क्यू.आई. में सुधार नहीं हो पा रहा। धूप निकलने के बावजूद सुधार होने के विपरीत गुणवत्ता खराब होती जा रही है, जोकि श्वास रोगियों के लिए बेहद नुक्सानदायक बताई गई है। ऐसे में दमघोटू हवाओं में जनता का हाल बेहाल हो रहा है। आकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब ए.क्यू.आई. 409 जबकि पूरे दिन में सबके कम 200 के करीब दर्ज किया गया। ए.क्यू.आई. की स्थिति को जानने वाले लोग मास्क को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई.) तेजी से उपर बढ़ रहा है जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां पेश आ सकती है। इससे बचाव के लिए मास्क सहित अन्य सावधानियां अपनाने की जरूरत है ताकि इसके दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहा जा सके। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के कारण पंजाब के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक शुष्क मौसम की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते हवा की नमी कम होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि ए.क्यू.आई. के बिगड़ते स्तर में सांस संबंधी परेशानी झेल रहे रोगियों को कई तरह की दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है व आम व्यक्ति पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे बचने के लिए मास्क के अलावा चश्में का प्रयोग भी जरूरी बताया गया है क्योंकि इस तरह के मौसम में आंखों के बीच जलन जैसी दिक्कतेें पेश आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *