• Fri. Dec 5th, 2025

शनि साढ़ेसाती-ढैया से राहत के लिए मई में करें ये उपाय

16 मई 2025 : सनातन धर्म में शनिदेव को ग्रहों के न्यायाधीश कहा जाता है. शनिदेव की कृपा दृष्टि जिस पर हो जाए, वह रंक से राजा बन सकता है और जिनके कर्म बुरे होते हैं, उन्हें बुरे परिणाम झेलने पड़ते हैं. वह राजा को भी रंक बना सकते हैं. शनि की साढ़ेसाती और पनौती से परेशान लोग शनिदेव की जयंती का विशेष इंतजार करते हैं.

शास्त्रों में शनिदेव की महिमा का वर्णन मिलता है. ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनिदेव का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान राशि अनुसार कर दिया जाए, तो शनि महाराज अशुभ से शुभ फल देना शुरू कर देते हैं. इस बार 27 मई 2025 को मनाई जाएगी आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि इस दिन क्या दान करें…

मेष – शनि जयंती पर इस राशि के जातकों को काले तिल या सरसों के तेल का दान करना चाहिए.

वृषभ – शनि महाराज की विशेष कृपा पाने के लिए इस राशि के जातकों को शनि जयंती पर जल से भरे मटके का दान करना चाहिए.

मिथुन – शनि महाराज के क्रोध को शांत करने के लिए इस राशि के जातकों को काली उड़द या कपड़ों का दान करना चाहिए.

कर्क – इस राशि के जातकों को शनि जयंती पर सरसों के तेल या काले तिल का दान करना शुभ रहता है.

सिंह – शनि महाराज के क्रोध को शांत करने के लिए इस राशि के जातकों को गरीबों को मौसमी फलों का दान करना चाहिए. इससे पापों से मुक्ति मिलेगी और पुण्य प्राप्त होगा.

कन्या – यदि आपका कोई काम लंबे समय से पूरा नहीं हो रहा है, तो शनि जयंती पर काले रंग के कपड़ों का दान करें. इससे आपको उस काम में सफलता जरूर मिलेगी.

तुला – शनि जयंती पर इस राशि के जातकों को शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए फलों का दान करना बहुत शुभ परिणाम दिला सकता है.

वृश्चिक – शनि जयंती पर वृश्चिक राशि के लोगों के लिए काली उड़द का दान करना शुभ होता है।

धनु – शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शनि जयंती पर धनु राशि के जातकों को सरसों के तेल का दान करना चाहिए. इससे जाने-अनजाने में हुए सारे पाप नष्ट होते हैं.

मकर – शनि जयंती पर इस राशि के जातकों को शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए गरीबों को भोजन कराना शुभ रहेगा.

कुंभ – शनि महाराज की कृपा पाने के लिए इस राशि के लोगों को चप्पल का दान करना शुभ होता है. इससे शनि दोष से छुटकारा मिलेगा और घर-परिवार में खुशियों का आगमन होगा.

मीन – शनि जयंती पर काले-नीले कपड़े और चावल का दान करना मीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इससे शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और घर-परिवार में खुशियों का आगमन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *