• Fri. Dec 5th, 2025

दहेज प्रताड़ना व पति की दूसरी शादी से तंग आकर महिला थाने पहुंची

गोंडा 04 सितंबर 2025 गोंडा जिले में एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और पति की दूसरी शादी कराने के आरोप में ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, खजुरी गांव निवासी सविता पाठक ने छपिया थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह इसी वर्ष दो जून को रंजीत तिवारी से हुआ था। विवाह के बाद पति रंजीत, उसकी मां, जेठ, जेठानी, देवर और ननद ने एक लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

विवाहिता ने लगाया ये आरोप 
विवाहिता का आरोप है कि इसी बीच उसके पति रंजीत ने छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से संबंध स्थापित कर लिया और 27 जून को उसे अपने साथ ले आया। इसके बाद रंजीत ने अपने परिवार के सदस्यों की मिलीभगत से चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि जब उसने विरोध जताया तो पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गालियां दीं, दहेज नहीं लाने की उलाहना दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह किसी तरह मायके पहुंची और घटना की जानकारी दी।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
पीड़ित महिला का कहना है कि 31 अगस्त को मायके पक्ष के लोग उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। छपिया के थाना प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश के बाद विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति रंजीत तिवारी समेत उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ बुधवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *