लुधियाना 19 अक्टूबर 2025 : प्राइवेट वाहनों पर पुलिस के लोगो या मिलते-जुलते स्टीकर लगाने वाले लोग सावधान हो जाए। ट्रैफिक पुलिस के जोन नंबर एक के इंचार्ज दीपक कुमार द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे ही एक वाहन चालक का जी.टी. रोड बुड्ढे नाले के पास चालान किया गया है। इसके साथ ही उसके गाड़ी के शीशे पर लगा पंजाब पुलिस का लोगो भी मौके पर उतारा गया।
दीपक कुमार ने बताया कि कुछ लोग जिनका पुलिस से कुछ लेना देना नहीं होता, वे अपने वाहनों पर ऐसे स्टिकर लगाकर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगर लोग न सुधरे तो उनके वाहन जब्त भी किए जा सकते हैं।
