• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में यह मार्ग पूरी तरह बंद, यातायात प्रभावित: जाने जरूरी जानकारी

पातड़ां/सुतराणा 17 अक्टूबर 2025 हलका सुतराणा के अंतर्गत गांव मवी कलां से जौड़ा माजरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर भाखड़ा नहर पर बना पुल कल देर रात अचानक ढह गया। इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, क्योंकि दुर्घटना रात के समय हुई थी और उस समय यातायात कम था। पुल के ढहने से दोनों गांवों और आसपास के क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मवी चौकी प्रभारी हरदीप सिंह विर्क तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी हरदीप सिंह विर्क ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल के ढहे हुए हिस्से के दोनों ओर तुरंत बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने यह भी कहा कि नहर विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) समेत संबंधित विभागों को इस गंभीर मामले से तुरंत अवगत करा दिया गया है ताकि पुल की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

बता दें कि इस पुल के टूटने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए ताकि आम जनता की परेशानी दूर हो सके। फिलहाल पुलिस सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *