27 अगस्त 2025 : भारतीय क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वे आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन दुनिया भर की अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में सक्रिय रहेंगे। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 9 मैचों में 7 विकेट लिए और टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया। 38 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर ने कुल मिलाकर 221 IPL मुकाबलों में 187 विकेट अपने नाम किए हैं, जो उन्हें इस टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार करता है। अश्विन ने पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमों के लिए भी खेला है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की जानकारी देते हुए सभी फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई का आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है। उन्होंने भविष्य में अन्य टी20 लीग्स में खेलने के लिए उत्साह जाहिर किया है।
