पंजाब 29 अक्टूबर 2025 : हाल ही में मानसा शहर में हुई फायरिंग की घटनाओं के विरोध में शहरवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में खुलेआम गोलियां चलाने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। शहर बंद के समर्थन में मानसा बार काउंसिल ने भी आज अपना कामकाज ठप रखकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान बाजारों के साथ-साथ मॉल भी खाली हो गए।
बीते दिनों मानसा शहर में दिनदहाड़े तीन अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तीन व्यापारियों को निशाना बनाने की कोशिश की, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक कीटनाशक की दुकान पर भी दो गोलियां चलाई गईं, लेकिन दुकान मालिक बाल-बाल बच गया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को फायरिंग करते और मौके से फरार होते देखा जा सकता है। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल एक एक्टिवा सवार महिला से टकरा गई, जिससे चारों गिर पड़े, लेकिन आरोपी तुरंत उठकर मौके से फरार हो गए।
इन वारदातों के बाद शहर में डर और गुस्से का माहौल है। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने शहर के मुख्य इलाकों में गश्त तेज कर दी है।
