• Fri. Dec 5th, 2025

किसानों के रेल रोको आंदोलन से इन रूट्स पर लगेगा ब्रेक

चंडीगढ़ 05 दिसंबर 2025 अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, आज 5 दिसंबर को पंजाब में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का बड़ा ऐलान किया गया है। किसानों ने एक बार फिर ‘रेल रोको आंदोलन’ की कॉल दी है, जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप ट्रेन से यात्रा पर निकल रहे हैं तो घर से सोच-समझकर निकलें।

जानकारी के अनुसार, किसान-मजदूर मोर्चा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की ओर से यह कॉल दी गई है, जिसके तहत 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा। किसानों की ओर से राज्य के 19 जिलों में 26 स्थानों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं, इसी वजह से उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। किसानों की मांग है कि बिजली सुधार बिल-2025 को रद्द किया जाए, एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए, प्रीपेड मीटर हटाकर पुराने मीटर दोबारा लगाए जाएं। मांगें पूरी न होने पर किसान खुद को प्रदर्शन के लिए मजबूर बता रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे और भी तेज़ संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

19 जिलों में 26 जगहों पर रोकी जाएंगी Trains

  • अमृतसर: देवीदासपुरा और मजीठा स्टेशन (दिल्ली-अमृतसर मुख्य लाइन)
  • गुरदासपुर: बटाला, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक स्टेशन (अमृतसर-पाठानकोट-जम्मू लाइन)
  • फिरोजपुर: बस्ती टंकांवाली, मल्लानवाला और तलवंडी भाई
  • कपूरथला: दादविंडी के पास (सुल्तानपुर लोधी)
  • जालंधर: जालंधर कैंट
  • होशियारपुर: टांडा और भोगपुर (जालंधर-जम्मू एवं जालंधर-जौड़ा फतक मार्ग)
  • पटियाला: शंभू और बारा (नाभा के पास बारा स्टेशन
  • संगरूर: सुनाम शहीद उदहम सिंह वाला
  • फाजिल्का: फाजिल्का रेलवे स्टेशन
  • मोगा: मोगा रेलवे स्टेशन
  • बठिंडा: रामपुरा फूल रेलवे स्टेशन
  • श्री मुक्तसर साहिब: मलोट और मुक्तसर
  • मलेरकोटला: अहमदगढ़
  • मानसा: मानसा रेलवे स्टेशन
  • लुधियाना: साहनेवाल रेलवे स्टेशन
  • फरीदकोट: फरीदकोट रेलवे स्टेशन
  • रोपड़: रोपड़ रेलवे स्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *