• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा से बाहर होंगे ये लोग, CM सैनी के सख्त आदेश

06 अगस्त 2025 :  हरियाणा सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द देश से बाहर निकाला जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा की धरती पर एक भी अवैध घुसपैठिया न बचे।

मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ (BSF) के ज़रिए पश्चिम बंगाल सीमा पर वापस भेजते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा: हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर, उन्हें बीएसएफ के माध्यम से सीमा पर वापस भेजा जा रहा है। देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।”

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि जो भी भारत की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा: “देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से खेलने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा की सरजमीन पर अवैध गतिविधियां कतई स्वीकार नहीं की जाएंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *