• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में Working Day पर बंद रहेंगे ये बैंक, जानें कारण

 5 अक्टूबर 2024 : बैंकों के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। आज 5 अक्टूबर को Working Day होने के बावजूद बैंक स्टॉफ की चुनाव रिहर्सल होने के कारण इलाके के लगभग सभी बैंक पूरा दिन बंद रहेंगे। आज पंजाब नेशनल बैंक पोजेवाल, मखुपुर, मजारी और सड़ोआ आदि बंद रहेंगे।

इस बारे में बात करते हुए, कॉमरेड परमजीत रौड़ी ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाना आम जनता के साथ अन्याय है क्योंकि इस हफ्ते काम के दिन पहले ही बैंक के कम थे। अब यह नया आदेश जारी कर बैंक स्टाफ की चुनाव ड्यूटी लगाने से  बैंकों को भारी नुकसान होगा, वहीं गरीब पैंशनधारकों को भी अग्रिम सूचना न मिलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि बैंकों के कैलेंडर में शनिवार 5 अक्टूबर वर्किंग डे है। 

जब इस बारे जिला निर्वाचन अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। लेकिन बैंक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर उक्त बात को सही बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *