जालंधर 02 मार्च 2025 : 2 मार्च को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. टांडा रोड से चलते 11 के.वी. शिव मंदिर, जी.टी. रोड, न्यू एस्टेट, जी.डी.पी.पी. के अन्तर्गत आते इलाके बुलंदपुर रोड, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया, पठानकोट रोड, शिव मंदिर एरिया व आसपास के इलाके सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे। इसी तरह से कैटागरी-2 के अन्तर्गत आते शंकर, पंजाबी बाग, संजय गांधी नगर, कनाल-1, सत्यम, नंदा, गुरुद्वारा शिव नगर फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
कपूरथला रोड पर पड़ते 11 के.वी. जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता, हिलेरां, कपूरथला, वरियणा, संगल सोहल, नीलकमल फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके सर्जिकल काम्पलैक्स, वरियाणा इंडस्ट्रीयल काम्पलैक्स, कपूरथला रोड सहित आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
