• Sun. Dec 21st, 2025

आज पंजाब के इन इलाकों में लंबा पावरकट, इतने घंटे बिजली रहेगी गुल

जालंधर 21 दिसंबर 2025 : पंजाब के कई इलाकों में आज लंबा पावर कट रहेगा। पंजाब बिजली विभाग द्वारा जरूरी रिपेयर की वजह से कई जगहों पर बिजली बंद रखी जाएगी, जिसकी पहले से जानकारी शहरों में भी दे दी गई है और टाइम भी तय कर दिया गया है।

निहाल सिंह वाला (गुप्ता)- 66 KV ग्रिड पत्तो हीरा सिंह से चलते 11 KV निहाल सिंह वाला अर्बन फीडर 21-12-2025 यानी आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ज़रूरी मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेंगे। यह जानकारी S. D. O. कृपाल सिंह और इंजीनियर राजेश कुमार J. E. पत्तो हीरा सिंह ने दी।

जलालाबाद  (बजाज) : पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) जलालाबाद अर्बन सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि रविवार, 21 दिसम्बर 2025 को बिजली घर 132केवी जलालाबाद में जरूरी मेंटेनेंस के काम के चलते 11 केवी फीडर बैक रोड, 11केवी फीडर बाघा बाजार, 11केवी फीडर घागा, 11केवी फीडर घूरी की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इस वजह से घंटा घर, गुंबर दी चक्की, बैक रोड, कुट्टी वाला रोड, कुट्टी वाला गांव, विजय नगर कॉलोनी, सिंधु कॉलोनी, गुरु नानक नगर, एग्रीकल्चर ऑफिस, जम्मू वस्ती, बग्घा बाजार, इंदर नगर, गणेश नगर, घीका वाली गली, राम लीला चौक, गली बाबा बचन दास, दशमेश नगर, बस्ती भगवान पुरा, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, डी.ए.वी. कॉलेज रोड, मे बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त प्रोफैसर कॉलोनी, कन्ना वाले झूग्गे, मन्ने वाला रोड, भाई मति दास कॉलोनी, जोसन कॉलोनी, मॉडल टाउन, मन्ने वाला गांव, चक्क अराईयांवाला (फलिया वाला), छोटा फलिया वाला, मच्छर कॉलोनी, अराईया वाला रोड, रेलवे रोड, करण सिनेमा, गांधी नगर, डी.ए.वी. स्कूल के इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): इंजी. बलजीत सिंह सहायक इंजीनियर स/ड बरीवाला ने बताया कि 21 दिसम्बर को 220 केवी स/स श्री मुक्तसर साहिब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्ट पेडी मेंटेनेंस तथा टी क्लैप की जगह ची-वेंज क्लैप लगाने के लिए शट डाउन रहेगा। इस शट डाउन के दौरान 220 केवी सब-स्टेशन श्री मुक्तसर साहिब से चलने वाले सब-डिवीजन बरीवाला के 11 केवी संगराणा एपी और झबेलवाली यू.पी.एस. फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

जगराओं (मालवा) : 220 के.वी. एस/एस जगराओं के सिटी फीडर 3 की बिजली सप्लाई 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस संबंध में जगराओं शहर के एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि तारों की तत्काल मरम्मत के कारण जगराओं के तहसील रोड, अजीत नगर, करनैल गेट, मोहल्ला हरगोबिंदपुरा, विजय नगर, कमल चौक, कुक्कर चौक, ईशर हलवाई चौक और डॉ. हरि सिंह रोड जैसे इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *