होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ 03 फरवरी 2025 : लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल आज शहर के कई स्थानों पर बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने कहा है 66 के.वी. अज्जोवाल सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. सलवाड़ा शेयरड फीडर, 11 के.वी. कक्कों कंडी फीडर, 11 के.वी. अज्जोवाल फीडर, 11 के.वी. भागोवाल फीडर व 11 के.वी. बंजरवाग फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 3 फरवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते अज्जोवाल, छज्जु कलोनी, प्रीत नगर, भागोवाल, सराई, डूंगी चोई, कक्कों, ग्रीन वैली, सूर्य एनक्लेव, होशियारपुर एनक्लेव, अरोड़ा कॉलोनी, नई बसी नई आबादी, अंबे वैली, बर्फानी नगर, रसूलपुर, सैंचा इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।
इसके साथ ही सहायक कार्यकारी अभियंता उप-मंडल कंधाला जट्टा जसवंत सिंह ने बताया कि टांडा उड़मुड़ में 66 के वी सब स्टेशन कंधाला जट्टा से चलते सभी मोटरों और घरो के फीडर 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से सुबह 4.30 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है।
