अजनाला : आज तड़कसार अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध द्वारा विस्फोटक चीज रखने का मामला सामने आया। इसके बाद अजनाला थाने में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोटक वस्तु मिलने की सूचना मिलते ही अजनाला थाने के डी.एस.एस.पी. गुरविंदर सिंह और थाने के एस.एच.ओ. मौके संभालते हुए सारे थाने को सील कर दिया गया और भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया।
अमृतसर से शीर्ष पुलिस अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है। अजनाला थाने की पुलिस ने विस्फोटक वस्तु वाले इलाके को रेत की बोरियों में भरकर ढक दिया है। अजनाला थाने के बाहर जैसे ही पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक रोका तो एक व्यक्ति पुलिसकर्मी के साथ बहस की और उसकी वर्दी फाड़ दी। अजनाला थाने के ठीक सामने इं़ि आर्मी का कैंप व बी.एस.एफ. का कैंप होने करके मामला अधिक गंभीर लग रहा है।
