जालंधर, 8 दिसंबर 2024 : फगवाड़ा रोड पर स्थित एक प्रसिद्ध ढाबे में गोली चलने की घटना सामने आई है। शुक्रवार रात हुई इस वारदात से इलाके में खलबली मच गई। जानकारी के मुताबिक, रिवॉल्वर गिरने से गोली चल गई, हालांकि राहत की बात ये रही कि गोली किसी को चोट नहीं पहुंची।
घटना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने बटाला के निवासी अमृतपाल सिंह (40) को गिरफ्तार कर उसका रिवॉल्वर जब्त कर लिया। अमृतपाल बटाला में पटवारी है और उसके खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
