• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सियासत में हलचल, आज का दिन होगा अहम

श्री मुक्तसर साहिब 14 जनवरी 2025 40 मुक्तों की पवित्र व ऐतिहासिक धरती श्री मुक्तसर साहिब में अपने आप को पंथ का सच्चा सिपाही बताने के लिए शिअद बादल,शिअद अमृतसर और सांसद अमृतपाल सिंह की नई बनी पार्टी के लोग 14 जनवरी को माघी वाले दिन सियासी कांफ्रैंस कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। सुखबीर बादल इस कांफ्रैंस के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी में मजबूती के साथ वापसी करना चाह रहे हैं। वहीं सांसद अमृतपाल की पार्टी के लोग भी बादल सरकार के समय हुए गुनाहों की गठरी को एक बार फिर खोल कर लोगों के बीच रखने की तैयारी किए हुए हैं। वहीं पूर्व सांसद सिमरजीत सिंह मान भी सियासी कांफ्रैंस की तैयारी किए हुए हैं।

बता दें कि मलोट रोड पर शिअद (बादल) ने सियासी कांफ्रैंस रखी है। पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही है। वहीं शिअद (अमृतसर) द्वारा डेरा भाई मस्तान में कांफ्रैंस की जा रही है। इसी तरह बठिंडा रोड पर स्थित ग्रीन सी रिजोर्ट पुलिस लाइन के सामने सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थकों की ओर से नई पंथक पार्टी की घोषणा के लिए सियासी कांफ्रेंस रखी है। यह तीनों ही कांफ्रैंस पंथ के नाम पर हो रही है और अपने आप को असली पंथक नेता दिखाने के लिए सभी नेता शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

मलोट रोड पर शिअद (बादल) की कांफ्रैंस को पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल लीड करेंगे। इस कांफ्रैंस में शिअद की सीनियर लीडरशिप भी शामिल होगी। वहीं इस बार शिअद पिछली बार की तरह महिलाओं की अलग कांफ्रेंस नहीं करेगा। इस बार महिलाओं और पुरूष नेताओं की कांफ्रैंस संयुक्त रूप से होगी। सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर होने के बाद शुरू होने जा रही नई भर्ती को लेकर सुखबीर इस कांफ्रेंस के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे हैं। ताकि वह फिर से पार्टी में मजबूती के साथ वापसी कर सकें। उधर,नई बनी सांसद अमृतपाल की पार्टी भी शिअद को कहीं न कहीं नुकसान जरूर पहुंचाएगी। तीनों कांफ्रेंसों में पंथ को आधार बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *