• Fri. Dec 5th, 2025

UP में SIR के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, BLO OTP मांगे तो रहें सतर्क

27 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। इसे देखते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीएलओ बनकर मोबाइल पर ओटीपी मांग रहे हैं, जो पूरी तरह फर्जी है। ऐसे लोगों से सतर्क रहें। 

SIR के लिए नहीं लिया जाता किसी तरह का OTP 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी चरण पर मतदाताओं से ओटीपी नहीं लिया जाता। बीएलओ सिर्फ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र देते हैं और फॉर्म भरवाते हैं। इसलिए अगर कोई व्यक्ति फोन, मैसेज या किसी और तरीके से SIR के नाम पर ओटीपी मांगे तो मतदाता इसे बिल्कुल भी साझा न करें।

वोटर अपने बीएलओ से सीधे संपर्क करें 
चुनाव आयोग का कहना है कि ऐसे लोग साइबर ठगी की कोशिश कर सकते हैं। किसी भी संदेह की स्थिति में वोटर अपने बीएलओ से सीधे संपर्क करें। आयोग ने यह भी बताया कि मतदाता चाहें तो खुद भी गणना पत्र भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलों को एसआईआर से जुड़ी अफवाहों पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो और मतदाता सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *