लुधियाना 25 दिसंबर 2025 : नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फिरोजपुर रोड पर बनाए गए एलिवेटेड रोड में ऊपर से नीचे तक खामियां सामने आने का सिलसिला कई साल बाद तक भी जारी है। इसके तहत ऊपरी हिस्से में पानी की निकासी न होने से लेकर स्लैब व सड़क टूटने के मामले आए दिन उजागर हो रहे हैं और एन.एच.ए.आई. के स्टाफ को अक्सर रिपेयर करते हुए देखा जा सकता है।

इसी बीच एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट को लेकर एन.एच.ए.आई. की एक और लापरवाही सामने आई है। इसके तहत फिरोजपुर रोड पर पैट्रोल पंप के नजदीक सड़क धंस गई। इस घटना के बाद सड़क में चौड़ा गड्ढा पड़ रहा है और वह लगातार गहरा होता जा रहा है। इससे साथ लगते फ्लाईओवर पर भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन एलिवेटेड रोड के ऑपरेशन एंड मैंटीनैंस का काम देख रहे एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है, जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा सड़क की रिपेयर का काम किया जा रहा है। इस दौरान सर्विस लेन के रास्ते से जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
