• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में पुलिसकर्मियों की छित्तर परेड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

पठानकोट 20 मार्च 2025 पंजाब पुलिस के कर्मियों की छित्तर परेड होने की खबर मिली है। पंजाब में शादी समारोह में 10 बजे तक डी.जे. चलाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ हुलड़बाज सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करते हैं और ऐसा ही कुछ पठानकोट के एरिना गुलशन पैलेस में देखने को मिला।

दरअसल, बीती रात करीब 2 बजे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत मिली कि एरिना गुलशन पैलेस में बहुत तेज आवाज में डीजे बज रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डीजे बंद कराने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को 112 नंबर पर शिकायत मिली थी कि रात के 2 बजे एरिना गुलशन पैलेस में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। जब हमारे कर्मचारी डीजे बंद करवाने गए तो उनके साथ मारपीट की गई। जिसके चलते हमने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 8 अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *