19 जून गुरदासपुर : जेल रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे के सामने दिलराज टेलीकॉम ने पेचकस से ताला तोड़ दिया और लूट के इरादे से अंदर घुस गया। चोर बैग से 50 हजार रुपये निकालकर भागने ही वाला था कि पास ही बाजवा डेयरी की मालकिन अमरजीत कौर ने मौके पर ही चोर को पकड़ने के लिए शोर मचा दिया। शोर सुनकर दुकान का मालिक गुरमीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी गांव लित्तर मौके पर पहुंचा और चोर की परेड कराई और फिर पुलिस को सौंप दिया।
जब चोर से बात की गई तो उसकी जेब से नशीली सिरिंज बरामद हुई और उसने बताया कि उसने नशे की हालत में यह चोरी की है. उसने अपना नाम गहलड़ी गांव निवासी मनीष शर्मा बताया और कहा कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करता है। उसने यह भी कहा है कि वह बेहरामपुर के पास रहने वाले लोगों से अवैध दवाएं लेता है जो अवैध दवाएं बेचते हैं।
मौके पर मौजूद दुकान के मालिक गुरुमीत सिंह ने बताया कि वह दिलराज टेलीकॉम का मालिक है और दोपहर को दुकान बंद कर खाना खाने के लिए घर चला गया, फिर बाद में उसने पेचकस से दुकान का ताला तोड़ दिया. और अंदर घुस गए. साथ ही उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उससे 50 हजार रुपए लेकर मुझे लौटा दिए.
पुलिस प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने यह चोरी क्यों की है और वह नशीला पदार्थ कहां से लाया है. साथ ही इस संबंध में सारी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जायेगी.
