• Fri. Dec 5th, 2025

शिव कृपा का अचूक उपाय: बेलपत्र और दीपक से दूर होंगी 3 बड़ी परेशानियां

 22 मई 2025 : भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि जो भी श्रद्धा से शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. लेकिन अगर बेलपत्र के ऊपर रखकर शिवलिंग के सामने दीपक जलाया जाए, तो इसके प्रभाव और भी बढ़ जाते हैं. यह तरीका सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि ज्योतिष के अनुसार भी बेहद असरदार माना गया है. आइए जानते हैं इसके महत्व के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

क्यों खास है बेलपत्र?
बेलपत्र को शास्त्रों में पवित्र और शक्ति देने वाला बताया गया है. इसकी तीन पत्तियां त्रिदेवों का प्रतीक मानी जाती हैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश. यही कारण है कि शिव जी को बेलपत्र अर्पित करने से वे तुरंत प्रसन्न होते हैं.

बेलपत्र पर दीपक जलाने से मिलते हैं तीन बड़े लाभ
1. ग्रहों से राहत
अगर किसी व्यक्ति को ग्रहों की वजह से जीवन में दिक्कतें आ रही हैं जैसे काम में रुकावट, रिश्तों में परेशानी या बार बार नुकसान तो बेलपत्र पर आटे का दीया रखकर शिवलिंग के सामने जलाएं. साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें. यह उपाय नकारात्मक असर को कम करता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

2. वास्तु दोष में राहत
अगर घर में किसी कारण से वास्तु दोष है और उसका असर मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी या स्वास्थ्य पर दिख रहा है, तो मिट्टी के दीपक में तिल का तेल डालकर उसे बेलपत्र के ऊपर रखें और शिवलिंग के सामने जलाएं. इस दौरान ‘ॐ सर्वात्मने नम:’ मंत्र का 108 बार उच्चारण करें. यह उपाय वातावरण को शुद्ध करता है और घर में शांति लाता है.

3. बीमारी से मुक्ति
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है या दवाएं असर नहीं कर रहीं, तो घी का दीपक बेलपत्र पर रखकर जलाएं और भगवान शिव का मृत्युंजय मंत्र –
“त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”
-श्रद्धा के साथ बोलें. यह उपाय शरीर को बल देता है और रोगों से बचाने वाली ऊर्जा प्रदान करता है.

ध्यान रखें ये बातें
-दीपक जलाने का समय सुबह या शाम का रखें.
-पूजा करते समय मन को शांत और विश्वास से भरपूर रखें.
-दीपक में प्रयुक्त वस्तुएं शुद्ध और ताज़ा हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *