• Fri. Dec 5th, 2025

रुक सकती है गैस सिलेंडर की सप्लाई, जानें क्या है वजह

लुधियाना 23 जून 2025 : केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद देश के तीनों प्रमुख गैस कंपनियों इंडेन गैस, भारत गैस और हिंदुस्तान गैस से संबंधित एजेंसियों के डीलरों द्वारा अपने घरेलू गैस उपभोक्ताओं की ई-के.वाई.सी. करने का काम युद्ध स्तर पर निपटाया जा रहा है।

प्रत्येक घरेलू गैस के उपभोक्ता को अपनी ई-के.वाई.सी. करवानी लाजमी है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 जून तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया है, जिसके लिए गैस एजेंसियों के डिलीवरी मैन घर-घर जाकर और एजेंसियों से संबंधित कार्यालय में प्रत्येक उपभोक्ता की नि:शुल्क रूप में ई-के.वाई.सी. की जा रही है ताकि 30 जून के बाद सरकार द्वारा ई-के.वाई.सी. नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनैक्शन रद्द न किया जाए और संबंधित उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की सप्लाई लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। इस संबंध में गैस एजेंसियों के डीलरों द्वारा पिछले लंबे समय से प्रत्येक उपभोक्ता को फोन करके ई-के.वाई.सी. करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

गैस कंपनियों की रिकॉर्ड के मुताबिक 22 जून 2025 तक केवल 37 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही केवल ई-के.वाई.सी. करवाई है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 13.50000 लाख उपभोक्ताओं में से सिर्फ 499.500 उपभोक्ताओं ने ही केवल ई-के.वाई.सी. करवाई है जबकि 850.500 अभी भी आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं।

नहीं दी जाएगी गैस सिलैंडर की सप्लाई : महासचिव

लुधियाना एलजी डीलर फैडरेशन एसोसिएशन के महासचिव अरुण अग्रवाल द्वारा साफ किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी ई-के.वाई.सी. 30 जून तक करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बावजूद इसके लापरवाही अपनाने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की सप्लाई अस्थाई तौर पर रोक दी जाएगी। अरुण अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को घर बैठे ही डिलीवरी मैन की ई-के.वाई.सी. करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से निशुल्क है, बावजूद इसके उपभोक्ताओं द्वारा समय रहते ई-के.वाई.सी. करवाने का काम नहीं निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा उपभोक्ता अपने घर पर बैठे मोबाइल पर ऐप https//play .google.com/store/apps/details?id=cx.Indianoil.in डाऊनलोड कर ई-के.वाई.सी. भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *