• Fri. Dec 5th, 2025

धूप के बाद भी हालात चिंताजनक, जानें पूरी खबर

चंडीगढ़ 6 जनवरी 2025 इस बार पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को शहर पर न तो बादल छाए और न ही बारिश हुई। इसके विपरीत पूरे दिन अच्छी धूप खिली और पिछले दिनों की कड़ाके की ठंड से राहत मिली। वैस्टर्न डिस्टरबैंस की वजह से 5 और 6 जनवरी को उत्तर भारत में फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई थी लेकिन इस बार वैस्टर्न डिस्टरबैंस का ये स्पैल इतना सक्रिय नहीं रहा। इस दौरान अच्छी धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। दोपहर में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री तक गया और शनिवार रात न्यूनतम तापमान भी 8.4 डिग्री रहा। दोपहर में 30 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं। दिन में धूप खिलने की वजह से कोहरे से भी राहत मिली। 

प्रदूषण अभी भी चिंता का विषय

इस दौरान सर्दियों आने के बाद भी शहर के प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंता बना हुआ है। रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 238 के खराब स्तर था लेकिन आधे शहर में रात को प्रदूषण का स्तर 400 के पार गंभीर स्तर तक पहुंच रहा है।

अभी भी रात को 3 से 5 घंटे तक बेहर गंभीर स्तर पर प्रदूषण

गंभीर स्तर पर प्रदूषण सर्दियों आने के बाद अभी भी शहर के आंधे हिस्से में रात में 3 से 5 घंटे प्रदूषण 400 के पार गंभीर स्तर तक जा रहा है। सैक्टर 22 और 53 के आसपास के एरिया में प्रदूषण पूरी रात तो 300 के पार के बेहद खराब स्तर तक जा ही रहा है लेकिन कुछ घंटे ये प्रदूषण गंभीर स्तर को भी पार कर रहा है। सैक्टर 22 में शनिवार रात 10 बजे से एक बजे के बीच प्रदूषण 400 के पार चला गया। गंभीर स्तर तक गए प्रदूषण का अधिकतम स्तर यहां 10 बजे 428 तक पहुंच गया। इससे खराब हालत सैक्टर 22 के आसपास रहे। यहां तो शनिवार रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रदूषण का स्तर 5 घंटे तक 400 के ऊपर के गंभीर स्तर तक गया। रात 2 बजे यहां अधिकतम स्तर 437 दर्ज हुआ।

अब 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि अब 10 से 12 जनवरी के बीच फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। इन 3 दिनों में शहर में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश के कुछ स्पैल आने की संभावना है। इससे पहले 9 जनवरी तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और दिन का तापमान भी 17 डिग्री से ऊपर ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *