पंजाब 09 सितम्बर 2024 : पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से चालू वित्तीय वर्ष में कर्ज की सीमा बढ़ाने की मांग रखी है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिख कर्ज सीमा में 10 हजार करोड़ बढ़ोतरी की मांग की है। इसके साथ ही पत्र में कहा है कि मौजूदा सालाना कर्ज सीमा से वित्तीय वर्ष की भरपाई नहीं होगी, जिसके चलते सरकार अधिक कर्ज लेकर खर्चों की पूर्ति करना चाहती है। इस पत्र में पंजाब सरकार ने विरासत में मिले कर्ज और ब्याज का हवाला दिया है। सरकार ने कहा है कि पिछली सरकारों से उन्हें कर्ज विरासत के रूप में मिला है और उसे वापिस करना है।
इसके साथ ही खबर मिली है कि अगर वित्त मंत्रालय कर्ज की सीमा को बढ़ाने के मामले पर ध्यान नहीं देता है तो सी.एम. मान प्रधानमंत्री मोदी के सामने यह मामला उठा सकते हैं। वहीं बता दें कि वित्तीय संकट को देखते हुए पंजाब सरकार ने बीते दिनों बड़े फैसले लेते हुए तेल कीमतों में बढ़ोतरी, ग्रीन टैक्स व बिजली सब्सिडी खत्म करने संबंधी ऐलान किया था।
