• Fri. Dec 5th, 2025

इनडोर गेम्स, जिम, पार्किंग समेत रेसकोर्स पर न्यूयॉर्क-लंदन जैसे सेंट्रल पार्क के निर्माण की प्रक्रिया तेज

12 जुलाई 2025 मुंबई रेसकोर्स पर बनेगा सेंट्रल पार्क, न्यूयॉर्क-लंदन की तर्ज पर तैयार हो रहा मास्टरप्लान

मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने महालक्ष्मी रेसकोर्स की 120 एकड़ जमीन पर न्यूयॉर्क और लंदन के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर एक भव्य हरित उद्यान विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस परियोजना के लिए तैयार किए गए तीन मास्टरप्लान्स का हाल ही में महापालिका आयुक्त भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी के समक्ष प्रेजेंटेशन किया गया।

क्या होगा खास इस सेंट्रल पार्क में?

  • ऊपरी क्षेत्र (ग्राउंड लेवल):
    • हरे-भरे पेड़-पौधे
    • बैठने की व्यवस्था
    • एम्फी थिएटर
    • लेज़र शो जैसी सुविधाएं
  • भूमिगत (अंडरग्राउंड) क्षेत्र:
    • इंडोर गेम्स (बैडमिंटन आदि)
    • जिम
    • अंडरग्राउंड पार्किंग
    • आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल

प्रोजेक्ट को मिली सरकार की मंजूरी

मार्च 2024 में महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब के 76% सदस्यों ने इस योजना का समर्थन किया, जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना का रास्ता साफ हो गया।

डिजाइनर हफीज कॉन्ट्रैक्टर की नियुक्ति

प्रसिद्ध वास्तुविशारद हफीज कॉन्ट्रैक्टर को इस प्रोजेक्ट के डिजाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले कुछ महीनों से वे इस पर काम कर रहे हैं।

रेसकोर्स से नेहरू साइंस सेंटर तक अंडरपास

BMC और MMRCL (मेट्रो प्राधिकरण) मिलकर रेसकोर्स से नेहरू साइंस सेंटर तक पैदल यात्रियों के लिए एक अंडरपास भी बनाएंगे। MMRCL ने इस अंडरपास का प्रस्ताव भी बैठक में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *