11 अगस्त 2025 : नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मदद के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया, तो लाचार पति ने सड़क हादसे में मृत पत्नी का शव खुद अपनी बाइक पर बांधकर घर ले जाने का फैसला किया। यह दिल दहला देने वाला वाकया रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देवळापार थाना क्षेत्र के मोरफाटा इलाके में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और हर तरफ आक्रोश फैल गया।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले अमित भुरा यादव (35) और उनकी पत्नी ग्यारसी अमित यादव पिछले दस साल से नागपुर जिले के लोणारा, कोराडी इलाके में रह रहे थे। रक्षाबंधन के दिन यह दंपति लोणारा से अपने गांव करणपुर (मध्य प्रदेश) बाइक से जा रहा था। रास्ते में मोरफाटा के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ग्यारसी सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
पत्नी की मौत आंखों के सामने होते देख अमित सदमे में थे। उन्होंने राह चलते वाहनों से हाथ जोड़कर मदद मांगी, आंखों में आंसू थे, लेकिन कोई भी नहीं रुका। मजबूरी में उन्होंने पत्नी के शव को अपनी बाइक पर बांधा और घर की ओर निकल पड़े। दृश्य सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। कुछ लोगों ने बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, लेकिन शुरुआती डर और मदद न मिलने के कारण अमित रुकने को तैयार नहीं थे।
सूचना मिलने पर हाइवे पुलिस ने उन्हें रोका और शव को अपने कब्जे में लेकर मेयो अस्पताल, नागपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और लोगों में गुस्सा है कि हादसे के बाद भी किसी ने मदद नहीं की। रक्षाबंधन के दिन हुई इस घटना ने न केवल इंसानियत पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की कड़वी सच्चाई भी उजागर की है।
