• Sat. Dec 20th, 2025

सिरसा में बच्ची नूर का अंतिम संस्कार, परिजनों ने धरना खत्म कर रखीं तीन अहम मांगें

डबवाली, 20 दिसंबर 2025 : सिरसा के डबवाली उपमंडल के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में बच्ची नूर के अपहरण व हत्या के मामले को लेकर चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। आखिरकार समिति की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पीड़ित परिवार से बातचीत की गई जिसके बाद परिजन बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए। डबवाली एस.डी.एम. अर्पित संघल अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओ.एस.डी. ने फोन व वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से बात की। इस दौरान सरकार की ओर से परिवार को न्याय दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।

एस.डी.एम. संघल ने अपने फोन से वीडियो कॉल कर मुख्यमंत्री कार्यालय और पीड़ित परिवार के बीच संवाद करवाया। बातचीत दौरान परिजनों ने प्रशासन समक्ष अपनी 3 मुख्य मांगें रखीं। इनमें नूर हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाए जाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिए जाने तथा बच्ची नूर की स्मृति में गांव में स्मारक निर्माण की मांग शामिल रही। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए व धरना भी समाप्त कर दिया। उधर, इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी संजय और उसका नाबालिग भांजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *