लुधियाना 25 जनवरी 2026 : आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के लिए जो योजना बनाई गई है, उसके तहत पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट की पोल मौसम की पहली बारिश में ही खुल गई है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिस कंपनी को पाइप लाइन बिछाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया है, उसे ही बाद में सड़कों की रिपेयर करने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन कंपनी द्वारा इस मामले में खानापूर्ति की जा रही है जिसका सबूत मॉडल टाऊन के बाद किचलू नगर व बाडेवाल रोड पर भी सामने आ गया है, क्योंकि मॉडल टाऊन में कृष्णा मंदिर रोड पर लाइन बिछाने के कई दिन बाद भी वाटर सप्लाई की लीकेज बंद नहीं हुई है।
इसी तरह किचलू नगर के जिस प्वाइंट पर कंपनी के स्टाफ की लापरवाही के चलते पुरानी वाटर सप्लाई लाइन टूटने की वजह से लोगों को गंदे पानी की समस्या का सामना करना पड़ा था, वहां किचलू नगर मेन रोड पर बारिश के बाद सड़क धंस गई है। इससे राहगीरों के साथ आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यही हाल बाड़ेवाल रोड पर भी देखने को मिले, जहां वाटर सप्लाई लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क धंसने की वजह से लोगों को गाड़ियां निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी फोटो इलाके के पार्षद सन्नी भल्ला व पंकज काका द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई लेकिन नगर निगम ओ. एंड एम. सैल के अधिकारियों द्वारा बिल बनाने के मोटी कमीशन मिलने की वजह से लोगों की दिक्कतों को लेकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसका बचाव किया जा रहा है।

