• Fri. Dec 5th, 2025

प्रेग्नेंट महिला को छोड़ अस्पताल से भागीं डॉक्टर, कॉल करने पर भी नहीं आईं वापस… हुआ कड़ा एक्शन

खन्ना 25 जुलाई 2025 : खन्ना सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला का समय पर इलाज न होने के मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, खन्ना के सिविल अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में गाइनिकोलॉजिस्ट डॉ. कविता शर्मा की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बताया गया है कि डॉ. कविता ड्यूटी पर होने के बावजूद बिना किसी सूचना के अस्पताल छोड़कर चली गई थीं। इमरजेंसी के समय SMO ने खुद उन्हें फोन कर बुलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसके चलते नवजात की जान नहीं बच सकी, हालांकि SMO ने स्वयं ऑपरेशन कर मां की जान बचाई।

इस गंभीर मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह स्वयं खन्ना सिविल अस्पताल पहुंचे और मौके पर ही डॉ. कविता शर्मा को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी थीं और कई बार समझाया भी गया था, लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही को माफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह एक गलती नहीं, बल्कि अपराध है। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, और जांच में डॉक्टर की लापरवाही साबित होने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्रवाई सिर्फ सस्पेंशन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आगे जांच कर डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और केस भी दर्ज हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उदाहरणात्मक सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई डॉक्टर इस तरह की लापरवाही न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *