• Fri. Dec 5th, 2025

सीएम बोले : श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान सदा रहेगा अमर, धार्मिक स्वतंत्रता का प्रतीक

चंडीगढ़ 13 अक्टूबर 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज श्री गुरू तेग बहादुर जी से संबंधित एक विशेष पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर सीएम को शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान सीएम ने कहा कि भारत के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता का रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान धार्मिक स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में सदा अमर रहेगा। सीएम ने आगे कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें देश, धर्म और अपने मान के लिए अडिग रहना सिखाया है। हमें आने वाली पीढ़ियों को गुरुओं की शिक्षाओं से जोड़ने और उनके आदर्शों को समाज में जीवित रखने के लिए लगातार कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *