पंजाब 02 अगस्त 2024 : पंजाब में एक 13 वर्षीय बच्चे के के लापता होने का मामला सामने आया है। नंगल के निकटवर्ती गांव भटोली से एक 13 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। कल शाम करीब 7 बजे अभिजोत नामक बच्चा अपनी मां से ‘मैं अभी आया’ कहकर घर से निकला था।
जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो मां को चिंता हुई और गांव वालों ने अभिजोत को ढूंढने की पूरी कोशिश की। इस बीच नंगल डैम के पास उसकी चप्पलें और साइकिल मिलने से परिवार की चिंता बढ़ गई है। इसकी सूचना नंगल पुलिस और हिमाचल प्रदेश की मैहतपुर पुलिस को भी दे दी गई है। इस बीच गोताखोरों की टीम द्वारा सतलुज नदी में तलाश की जा रही है।
