• Fri. Dec 5th, 2025

बसपा नेता की हत्या का मामला गर्माया, परिवार ने किया बड़ा ऐलान… पुलिस के हाथ-पैर फूले

अंबाला 25 जनवरी 2025: अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर करीब 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां नेता के सीने में लगी।
उनके साथ उनके 2 साथी भी घायल हुए हैं।

आज परिवार के सदस्यों के साथ भारी संख्या में अंबाला चौक पर रोड पर जाम लगा दिया है। BSP के नेता और परिवार के लोग मांग कर रहे है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए!  उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर जब तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जाता तो ये जाम तब तक लगाया जाएगा !


इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बसपा नेता अपने साथियों के साथ आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाईं। बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव थे।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे अपने दोस्त पुनीत डांग और गूगल पंडित के साथ हरबिलास कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक आई-20 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने हरबिलास की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और गाड़ी पर दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों से बचने के लिए हरबिलास और उनके साथी गाड़ी से निकलकर भागे।

वे पास की दुकान की तरफ जा रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर गिरा लिया और सीने में 5 गोलियां दाग दीं। वहीं, हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नू डांग को एक गोली लगी। जबकि, उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। वारदात को करीब 3 मिनट में अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *