भवानीगढ़ 25 फरवरी 2025 : भवानीगढ़ से लापता युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली है। स्थानीय शहर के गांधी नगर निवासी एक युवक जो पिछले कई दिनों से लापता था, का शव आज नदामपुर नहर में मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्षद संजीव कुमार लालका ने बताया कि अमन कुमार (उम्र 21 वर्ष) पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांधी नगर जोकि 21 फरवरी से घर से लापता था, का शव आज नदामपुर के पास से गुजरती नहर में मिला।
उन्होंने बताया कि अमन कुमार काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और 21 फरवरी को वह अचानक बिना किसी को बताए घर से चला गया। परिजनों ने काफी तलाश की और पुलिस को भी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आज जब गांधी नगर निवासी एक व्यक्ति गांवों में समान बेचने के लिए गया तो उसने पास से गुजर रही नहर में एक शव तैरता हुआ देखा। जब उन्होंने नजदीक जाकर उसकी पहचान की तो पता चला कि यह शव अमन कुमार का है, जो घर से लापता हो गया था और उसके परिवार को इसकी सूचना दी गई।
