• Fri. Dec 5th, 2025

ठाकरे सांसद ने परिवार बचाया, ओम राजे की तारीफ, युती पर असर

मुंबई 23 सितंबर 2025 : मुंबई महापालिका चुनाव के आस-पास ठाकरे भाइयों के एकी की आधिकारिक घोषणा तो बाकी है, लेकिन गठबंधन को लगभग तय माना जा रहा है। राज्यभर में कई जगह ठाकरे गुट और मनसे की संयुक्त गतिविधियां हों या राज और उद्धव ठाकरे की बढ़ती मुलाकातें, पर्दे के पीछे जोरदार हलचल हो रही है। इसी बीच, राज ठाकरे के समर्थक बाला नंदगावरकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के धाराशिव सांसद ओम राजे निम्बालकर की जमकर तारीफ की, जिससे चर्चाओं को नया जोर मिला। ओम राजे ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में उतरकर बाढ़ में फंसे परिवार को बचाया। इस साहसिक कार्य के लिए आम लोगों की भी प्रशंसा हो रही है।

बाला नंदगावरकर की फेसबुक पोस्ट:
“आज के राजनीतिक माहौल में सामान्य जनता में राजनेताओं और राजनीति के प्रति बहुत अच्छे भाव नहीं हैं। ऐसे समय में, सभी के लिए राहत देने वाला नाम है ओम राजे निम्बालकर। यह युवा सांसद न केवल धाराशिव बल्कि पूरे राज्य के लिए अपनत्व का प्रतीक हैं। आदर्श राजनेता कैसा होता है, इसका सजीव उदाहरण हैं ओम राजे।

अनेक प्रलोभन और दबाव आने के बावजूद उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की। यही कारण है कि उन्हें लगभग 3.30 लाख मतों से चुना गया। ओम राजे हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं और सामान्य लोगों का सहारा हैं। इस वर्षा के मौसम में भी, केवल बातें करने के बजाय, सीधे मैदान में उतरकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए उन्होंने अत्यंत पुण्य का काम किया है।

ओम, तुम्हारे कार्यों की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। नई पीढ़ी को राजनीति से घृणा करने से पहले ओम राजे को देखना चाहिए और समझना चाहिए कि गंदे राजनीति में भी ‘कोहिनूर का हीरा’ कैसे होता है। जिन लोगों ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को आदर्श माना है, उन्हें ओम राजे को आदर्श मानकर अपने मार्गदर्शन के लिए देखना चाहिए।

ओम, तुम सांसद के रूप में जो कुछ भी कर रहे हो, वह उत्कृष्ट है, लेकिन ऐसा करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना, क्योंकि लाखों लोग तुमसे दिल से जुड़े हैं। तुम्हारा होना हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि तुम्हारा बड़ा भाई होने के नाते मुझे तुम पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *