23 जुलाई 2025 : पुणे के सहकारनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर गुंडों ने आतंक मचाया है। धनकवडी इलाके के केशव कॉम्प्लेक्स, सरस्वती चौक और नवनाथ नगर में रात करीब 1:30 बजे तीन गुंडों के एक गिरोह ने 20 से 25 वाहनों को निशाना बनाकर जमकर तोड़फोड़ की। इसमें 15 ऑटो रिक्शा, 3 कार, 2 स्कूल बसें और एक टेम्पो की कांचें तोड़ी गईं।
घटना का विवरण:
- तोड़फोड़ के साथ मारपीट: तोड़फोड़ के दौरान दो लोगों के साथ मारपीट भी की गई, जो इस हमले में घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
- इलाके में डर का माहौल: बीते कुछ समय से क्षेत्र में अपराध बढ़ने के चलते स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इस वारदात ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है।
- पुलिस थाने में भी राडा: कुछ दिन पहले कुख्यात गुंडा राजू उर्फ बारक्या लोंढे ने सहकारनगर थाने में पेपर स्प्रे मारकर हंगामा किया था, जिससे बाद में थाने के निरीक्षक को बदला गया था। अब नए अधिकारी की नियुक्ति के बावजूद उपद्रव फिर शुरू हो गए हैं।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार हमलावरों की तलाश जारी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
