• Sat. Dec 20th, 2025

नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, मंजर देख लोगों का दिल दहल गया

गुरदासपुर, 20 दिसंबर 2025 : लगातार कोहरे की वजह से कई सड़क हादसे हो रहे हैं। पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बाबरी बाईपास पर खतरनाक मोड़ होने की वजह से, जहां पुलिस का हाई-टेक चेकपॉइंट भी है, घने कोहरे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। ‌ आज सुबह करीब 7:30 बजे पेपर रोल से भरा एक ट्रक घने कोहरे की वजह से सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने की कोशिश में डिवाइडर पार कर गया।

हालांकि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक को नुक्सान पहुंचा है। ट्रक पलटने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक पर असर पड़ा, पेपर रोल सड़क पर बिखर गए, लेकिन मौके पर पहुंचकर रोल को साइड में किया और ट्रैफिक को ठीक करवाया। ट्रक के मालिक को बुलाया गया है और वह जल्द ही पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटवा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *