6 अक्टूबर 2024 : मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर (Spa Center) में भयानक आग लग जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की जानकारी जब फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम को दी गई तो विभाग की 5 गाड़ियों ने आकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि जैसे ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को आग लगने की घटना की जानकारी मिली, तो तुरंत फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां वहां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि यह स्पा सेंटर (Spa Center) बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बना है, जिसके कारण वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर में आग बुझाने का कोई यंत्र नहीं था, अगर होता तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि इस आग के कारण स्पा सेंटर में पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
