23 नवम्बर 2024 (रोहतक): हरियाणा में धुंध के कारण सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में रोहतक के नेशनल हाईवे नंबर-9 पर चूलियाना मोड़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिससे दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक दिल्ली से रोहतक की ओर आ रहा था। इसी दौरान दूध ले जा रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
