6 अक्टूबर 2024 : स्थानीय शहर से नाभा जाने वाली मुख्य सड़क पर एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी हियाणा खुर्द नाभा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बचितर सिंह और वह शुक्रवार 4 अक्टूबर को गांव कुलारा से अपना काम खत्म करके वहां से अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर अपने घर गांव हियाणा खुर्द नाभा लौट रहे थे, जब वह भवानीगढ़ नाभा मुख्य मार्ग पर रंधावा पेट्रोल पंप गांव माझी के पास पहुंचे, तो भवानीगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने कथित लापरवाही से उनके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसका भाई जमीन पर गिर पड़ा जिससे इस हादसे में उसके भाई बचितर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरजंट सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
